फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर के प्रांगण में सोमवार को 310 लोगों का कोविड संक्रमण जाँच के लिए स्वाव सैम्पल लिया गया।इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पीएचसी बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि एंटीजन 260,आरटीपीसीआर 40 व ट्रुनेट 10 कुल 310 लोगों के स्वाव सैम्पल कोविड जाँच के लिए लिया गया।कोई संक्रमित नही पाए गए।वही 18 से 44 आयु के 50 व 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 40 कुल 90 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया।