बिहार राज्य के जिला मुंगेर के धरहरा प्रखंड के मानगढ़ गांव के निवासी है रूणा देवी के पुत्र गंगा चौधरी सुभाष कुमार मीना देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इन्हे जो सरकारी राशन दिया जा रहा उसकी गुणवत्ता बेहद ख़राब है। राशन में मिलने वाला चावल बहुत ख़राब है खाने लायक नहीं है उसमे काले काले कीड़े लगे हुए है। इतना ही नहीं चावल में उसने चावल की जगह अरवा चावल दिया जा रहा है जिससे लोग खुश नहीं है। अरवा चावल की बड़े स्तर पर कालाबाजारी भी होती है अत : इसकी जाँच होनी चाहिए और गरीबो को सही राशन मिलना चाहिए।