बिहार राज्य के मुंगेर जिले से संवादाता अमरनाथ गुप्ता बताते हैं कि धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के माटा के पंचायत के बड़ मनीपंचायत से बरमसिया गांव को जोड़े जाने वाली सड़क अत्यधिक जर्जर हो चुकी है जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने बताया कि आर ई ओ विभाग के द्वारा एक दशक पूर्व सड़क निर्माण कराया गया था जो कि अब पूरी तरह सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो चुकी है और सड़क पर नुकीले पत्थर भी निकल आए हैं जिससे आम लोगों को सड़क पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है स्थानीय ग्रामीणों ने डीएम रचना पाटिल से सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की है।