बिहार राज्य के जिला मुंगेर से अंकित कुमार चौधरी कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर एवं विभिन्न जगहों पर शिवर लगाकर कोविड जाँच के लिए 258 लोगों के स्वाव सैम्पल लिया गया।इस आशय की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि कोविड जाँच के लिए एंटीजन 180,आरटीपीसीआर 68 व ट्रुनेट 10 कुल 258 लोगों के स्वाव सैम्पल लिया गया।कोई संक्रमित नही पाए गए।