बिहार राज्य के मुंगेर जिला से संवादाता विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से खबर के असर को बताते हुए कहते है कि कि असहाय लाचार महिला के दो पुत्र हैं लेकिन उन्हें कोई काम न मिलने के कारण उनकी माता जी मानसिक तनाव से ग्रस्त हो गई थी। महिला की तबियत बीते 2 सप्ताह से बहुत ही खराब चल रही थी। जिसकी सुचना मिलने पर मोबाइल बाणी जिला संवाददाता विपिन कुमार के द्वारा अपने निजी वाहन से महिला को सरकारी अस्पताल भेजा गया। जहां इनका इलाज चलने के बाद अब वह ठीक है और साथ में दवाईयां अभी भी चल रही है ,साथ ही महिला को मोबाइल वाणी कम्युनिटी मीडिया चैनल एवं आइडियल यूथ फॉर रेवोलेंटरी चेंज संस्था के द्वारा ₹1000 की सहायता राशि दी गई है। इस कार्य के लिए महिला ने मोबाइल बाणी की सभी टीमों एवं विपिन कुमारको बहुत-बहुत धन्यवाद दिया