खगड़िया गोगरी के रजेश इम्पोरियम कपड़ा दुकान मे अधिकारी का पडा छापा खगड़िया जिला के गोगरी अनुमंडल अस्थित बड़े कपड़ा दुकानदार राजेश इम्पॉरियम मे कार्यपालक अधिकारी आदित्य कुमार के टीम ने मारा छापा लॉकडाउन नियमों को ताख पर रख अधिकारी के आँखो मे धूल झोक कर चोरी छिपे दुकान खोल के दुकान मे 23 ग्राहक को बुला कर कपड़ा बेचने का काम करता था अधकारी करवही करते हुए 2लाख 50 हजार का चलना काटा गया मोके पर गोगरी थाना प्रभारी पवन कुमार, अंचलाधिकारी कुमार रविंद्र नाथ, कर्यपालक अधिकारी आदित्य कुमार की टीम के साथ महिला पुलिस बल भी देखा गया
