धरहरा(संवाददाता):-विधि - व्यवस्था को शतप्रतिशत लागू कराने के लिए धरहरा बीडीओ डाँ प्रभात रंजन ने लाँकडाउन होने के बावजूद नुकछुप कर एक कपडा़ दुकान को दुकान खोलने पर दुकान को सील कर दिया । धरहरा बाजार मे नुकछुप कर सोमवार को लाँकडाउन का उल्लंधन करने वाले कपडा़ व्यवसायी संजय गुप्ता का दुकान सील करते हुए धरहरा बीडीओ ने कहा कि सरकार के निर्देश के बावजूद लाँकडाउन मे दुकान खोलकर व्यवसाय करने बाले को बख्सा नही जाएगा । उन्होंने लोगो से सरकार के निर्देश का पालन करने को कहा ताकि कोरोना महामारी से प्रखंड के लोगो को बचाया जा सके ।बीडीओ ने साफ शब्दो मे कहा कि जिला प्रशासन का सहयोग करे यह आपका दुश्मन नही दोस्त है ।हमारा दायित्व लोगो की जिंदगी बचाना है इस जिन्दगी बचाने मे आपका सहयोग बहुमुल्य है । उन्होने लोगो से दो गज की सामाजिक दूरी के साथ जरुरी कार्य मे ही घर से बाहर निकलने को कहा अन्यथा घरो मे रहने व सुरक्षित रहने की बात कही । विदित हो कि प्रखंड विकास पदाधिकारी डाँ प्रभात रंजन जब धरहरा बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय धरहरा जा रहे थे कि धरहरा बाजार मे नुकछुप कर एक कपडा़ व्यवसायी कपडा़ दुकान खोले हुए था जिस क्रम मे बीडीओ की नजर दुकान पर पड़ गई ।बीडीओ ने कपडा़ व्यवसायी को लाँकडाउन का उल्लंधन मे दोषी पाते हुए दुकान को सील करवा दिया,जिससे बाजारो मे लाँकडाउन के उल्लंघन करने वाले व्यवसाइयो मे भय व्याप्त है ।सनद रहे कि कुछ दिन पूर्व ही सील हुए कपड़ा दुकान से महज दस कदम की दुरी पर ही एक मनिहारी दुकान को सील किया गया था ।