बरियारपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में मंगलवार को एंटीजन 109,आरटीपीसीआर 65 व ट्रूनेट 10 कुल 189 लोगों के स्वाव लिए गए।इस आशय की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कुल 189 लोगों के कोविड जाँच के सैम्पल लिए गए।जिसे जाँच के लिए आरटीपीसीआर 65 जो जाँच के लिए पीएमसीएच पटना व ट्रूनेट 10 जो जांच के लिए सदर अस्पताल मुंगेर को भेजा जाएगा।
