बरियारपुर टीनबटिया चौक पर आज थाना अध्यक्ष आरके रंजन के नेतृत्व में मास्क एवं वाहन चेकिंग अभियान में ₹4000 जुर्माना वसूला गया।मास्क जाँच में 10 लोगों को प्रति व्यक्ति ₹50 का जुर्माना करते हुए कुल ₹500 का जुर्माना वसूला गया।वहीं वाहन जांच में सात वाहनों को प्रति वाहन ₹500 का चालान काटते हुए कुल ₹3500 चालान काटा गया। मास्क जांच अभियान का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग हर हाल में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग अवश्य करें। जब भी घर से बाहर निकले तो अपने चेहरे पर मास्क अवश्य लगाएं। ऐसा नहीं करने पर जांच के दौरान पकड़े जाने पर जुर्माना का प्रावधान है। उन्होंने लोगों से सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की। इस क्रम में टोटो चालक, प्राइवेट वाहन चालक आदि वाहनों को रोककर मास्क जांच करते हुए जो व्यक्ति मास्क नहीं पहने थे उस पर जुर्माना लगाते हुए कोरोना से बचने के लिए जागरूक भी किया। मौके पर एसआई लालन राम व अमरेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
