बिहार में बेकाबू होते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए नीतीश सरकार ने 5 मई से 15 मई तक टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया है। जिसका अक्षर सह पालन हेतु आज जिला पदाधिकारी रचना पाटिल के आदेशानुसार बीडीओ राकेश कुमार के निर्देश पर बरियारपुर प्रखंड की मुख्य बाजार में तत्काल प्रभाव से सभी दुकानों को बंद कराया गया। उन्होंने सरकार के आदेशानुसार सभी को कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकारी-प्राइवेट कार्यालय सब बंद रहेंगे। सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठान या संस्थान खुले रहेंगे। जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को छोड़ सड़क पर कुछ नहीं चलेगा। इससे संबंधित सभी गाइडलाइन सरकार ने जारी कर दी हैं।
