धरहरा (संवाददाता):-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में कोरोना जाँच कीट चार दिनों से समाप्त हो चुका है। कोविड -19 की जांच कराने आए मरीज सामुदायिक केन्द्र धरहरा से बैरंग खाली लौट रहे हैं । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँ महेन्द्र कुमार ने बताया कि कोरोना जाँच कीट नही रहने के कारण आर टी पीसीआर की जांच नही हो रहा है । सनद रहे कि सरकार कोविड - 19 से आवाम की सुरक्षा प्रदान करने हेतु जहाँ हर मुमकिन कोशिश कर स्वास्थ्य विभाग के लिए सरकारी खजाना खोल रखी है वही धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कोरोना जाँच कीट नही होना मुगेंर के स्वास्थ्य विभाग को कटघरे मे खडा़ करती है । कोरोना जाँच कीट नही होने से अतिपिछडा़ बाहुल्य धरहरा प्रखंड के दो लाख की आबादी बाला क्षेत्र मे लोग कोरोना जाँच के बगैर संशय की स्थिति मे जीने को विवश है । सनद रहे कि धरहरा प्रखंड मे तेरह पंचायत है जहाँ की घनी आबादी मे कोरोना पोजेटिव की संख्या दो शतक के पार पहुँच चुकी है और सरकारी आकडे़ के अनुसार कई लोग कोरोना से काल के मुँह मे चले गऐ है इसके बावजूद मुगेंर स्वास्थ्य विभाग सजग नही हुई और कोरोना जैसे महामारी के जाँच मे कोताही बरतती है तो वह दिन दूर नही जब मुगेंर स्वास्थ्य विभाग के कारण कोरोना से संक्रमितो की संख्या मे मुगेंर का स्थान प्रबल दिखाई देगा । जदयू की पूर्व महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बबीता राय मंडल , पूर्व प्रखंड प्रमुख फुला देवी , पूर्व जिला परिषद सदस्य मनोज पासवान, राजीव रंजन उर्फ नीलू सहित सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार चंद्रवंशी ने जिला प्रशासन से कोरोना जाँच कीट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धरहरा मे उपलब्ध कराने की माँग किया है ताकि धरहरा प्रखंड के आवाम की कोविड -19 की जाँच हो जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके ।