कोविड 19 के तीव्र प्रसार के मद्देनजर प्राप्त दिशा निर्देशों का अनुपालन करवाने को लेकर प्रखण्ड प्रशासन का रुख बहुत सख्त है।सोमवार को बीडीओ राकेश कुमार व प्रधानलिपि अंशू कुमार ने सदलबल के साथ सड़क पर उतर कर प्रखण्ड के चौक बाजार की दुकानों को बंद करवाया। उनलोंगो ने दुकानदारों को बताया कि सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार दुकानों को खुलने के दिन व समय अधिसूचित कर दिए गए हैं। माइकिंग करबा कर दूकानदारों और आम लोगों को भी बता दिया है। दुकान चार बजे शाम तक खुली रहेगी। ग्राहकों को मास्क,सोशल डिस्टेंसिंग आदि पर कड़ाई से अमल करना होगा।