03419उप/03420डाउन भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन चार मई से अगले आदेश तक बंद रहेगा।जनसेवा एक्सप्रेस भागलपुर से मुजफ्फरपुर तक चलती थी। इसकी जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने दी है।उन्होंने बताया कि अगले आदेश पारित ना होने तक ये ट्रेन नही चलेगी।बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण और ट्रेन में कम होती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है। जिन ट्रेनों का परिचालन रोका गया है उसमें भागलपुर रेलखंड की भी एक ट्रेन जनसेवा एक्सप्रेस शामिल है। यह ट्रेन चार मई से नहीं चलेगी। कहा गया है कि अगले आदेश तक इस ट्रेन का परिचालन बंद रहेगा।