धरहरा (संवाददाता):- कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल ब्याप्त है। जहां एक तरफ जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कह रही है तो वहीं कंटेनमेंट जोन सहित आसपास के क्षेत्रों में सेनिटाइजिंग न होने से लोगों में संक्रमित होने का भय सताने लगा है। सनद रहे कि धरहरा प्रखंड का एक भी पंचायत कोरोना के प्रकोप से नहीं बचा हुआ है, जहां धरहरा के विभिन्न गांवों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या दो सौ के पास पहुंच चुकी है तथा क्षेत्र में हो रही संदिग्ध मौत से लोगों में कोरोना का खौफ बना हुआ है।