जिले में कोरोना ने भयावह रूप अख्तियार कर लिया है। वही बरियारपुर प्रखंड में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या पाँच के पार हो चुकी हैं।जिला पदाधिकारी ने फ़रमान जारी किए हैं कि जहाँ कहि भी अगर कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये जाएंगे।वहाँ बैरियर केटिंग करना अनिवार्य है।परंतु प्रखंड में एक भी स्थान पर बैरियर केटिंग नही की गई हैं।जिसे देख स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है।वही आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन का काम बस दाह संस्कार करना ही रह गया है जीवन बचना का नही।
