जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर एक तरफ प्रशासन द्वारा लोगों से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन की अपील किया जा रहा है। दूसरी तरफ सब्जी मंडियों में उमड़ रही भीड़ नियमों की अनदेखी करती नजर आती है। बरियारपुर प्रखंड में रोजाना कालीस्थान में सब्जी मंडी लगती है। सुबह व शाम सब्जी खरीदने को लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। लेकिन यहां लापरवाही जारी है। दुकानदार हों या ग्राहक, कोई भी कोविड के नियमों के अनुसार शारीरिक दूरी का पालन करते नजर नहीं आते हैं। ग्राहक तो बिना मास्क के ही दिख जा रहे हैं। सुबह में चौक- चौराहों पर पुलिस की ड्यूटी नहीं रहने पर पूरे मंडी में लोग बिना मास्क के ही नजर आते हैं। दोपहर होते ही मंडियों में भीड़ भी कम हो जाती है और दस बजते-बजते पुलिस कर्मियों के ड्यूटी पर तैनात होते ही लोग पॉकेट में रखे मास्क को निकालकर पहनना शुरू कर देते हैं। सब्जी मंडियों में उमड़ने वाली भीड़ के कारण अन्य राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कुल मिलाकर देखा जाय तो सब्जी मंडियों में कोरोना के नियमों की अनदेखी की जा रही है, लोग अब भी लापरवाह बने घूम रहे हैं।
