बरियारपुर प्रखंड के मुख्य बाज़ार को निर्धारित समय पर बन्द करने हेतु अंचलाधिकारी जयप्रकाश स्वर्णकार,प्रधान लिपि अंशु कुमार के साथ सदलबल ने मुख्य बाज़ार में पैदल मार्च कर दुकानों को बंद करवाया।इस संबंध में ग्रामीणों ने देखा कि 4 बजकर 20 मिनट पर अंचलाधिकारी व सदलबल ने बाज़ार की दुकानों को बन्द कराने में संकल्पित दिखे।
