धरहरा(संवाददाता):- धरहरा प्रखंड में कोविड-19 से बचाव हेतु जारी की गई गाइड लाइन की उड़ाई जा रही है धज्जियां।कोरोना एक भीषण आग की तरह दिन-प्रतिदिन जिस रफ्तार से लोगों के बीच अपना पांव पसार रहा है उसके बावजूद भी कुछेक दुकानदार ऐसे भी जो सरकार के गाइड लाइन को ताक पर रख कर दिन मे 10 घंटे तक अपनी दुकानों को खोले रख रहे हैं।इस संदर्भ में कांग्रेस नेता अनुज सिंह, अनमोल मिश्रा, केशव मिश्रा सहित बुद्धिजीवियों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना जिस तेजी से धरहरा प्रखंड में बढ़ रहा उससे लोगों को जागरूक होना चाहिए न कि 10 घंटे दुकान खोलकर सरकार के गाईड लाईन की फजीहत उड़ानी चाहिए। क्योंकि कोरोना किसी एक के पास बंध कर रहने वाला वायरस नहीं है इसलिए इस विपदा की घड़ी में प्रत्येक लोगों को सहजता बरतनी चाहिए।