धरहरा(संवाददाता):-कोरोना महामारी का प्रकोप धरहरा प्रखंड में निरंतर जारी है।कोरोना एक भीषण आग की तरह दिन-प्रतिदिन नए नए लोगों को संक्रमित करता ही जा रहा है। शनिवार को कोरोना की जाँच 91 लोगो ने कराई जिसमे 21लोग कोरोना पोजेटिव पाए गए,अब धरहरा मे कोरोना संक्रमितो की संख्या शतक के पार हो गया है अगर धरहरा प्रखंडवासी एतिहात नहीं बरते तो कोरोना संक्रमितों की संख्या जिस रफ्तार से बढ़ रही है उससे कुछ ही दिनों में पूरे प्रखंड को अपने आगोश में ले लेगा। धरहरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि धरहरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से ग्रामीणों की जांच की जाने पर शनिवार को 21 लोग कोरोना पोजेटिव पाए गए हैं । कोरोना संक्रमितो की संख्या अब तक शतक के पार पहुँच चुका है ।उन्होंने धरहरा प्रखंडवासियो को सरकार के गाईड लाईन के अनुसार कोविड-19 से बचाव हेतु घर पर रहने एवं जरूरी काम पड़ने पर मास्क लगा कर ही घर से निकलने तथा समय-समय पर हाथ को सेनिटाइज करने का सुझाव दिया। जिससे कोरोना के चैन को तोड़ा जा सके। धरहरा प्रखंड में आए दिन लगातार कोरोना पाँज़िटिव की संख्या बढ़ने से पूरे प्रखंड में दहशत का माहौल बना हुआ है ।कोरोना ने धरहरा के विभिन्न क्षेत्रो मे अपना पाँव पसार लिया है ।विदित हो कि जिला प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए हर संभव प्रयासरत है, किन्तु कोरोना का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अगर प्रखंड के लोग एतिहात नही बरते हैं तो कोरोना वायरस जैसे महाकाल के मुँह से लोगो को बचाना बहुत मुश्किल होगा ।