हाथी का दांत बना जमालपुर रेलवे माल गोदाम। जमालपुर। पूर्व रेलवे जमालपुर माल गोदाम इन दिनों कचरा खाना में तब्दील होते जा रहा है । एक वक्त था। यहां कभी आयात-निर्यात सामानों से गुलजार हुआ करता था और अब वक्त ऐसा आया कि गोदाम अब कचरों में तब्दील होने लगा हैं। प्रवेश द्वार पर इसका नजारा साफ देखा जा सकता है। सन् 1862 ईस्वी में कारखाना स्थापना के साथ ही यहां माल गोदाम की स्थापना की गई थी। जहां से कारखाना सहित अन्य स्थानों पर माल ढुलाई किया जाता था। बदलते व्यवस्था में यह हाथी का दांत साबित हो रहा है।