बिहार राज्य के मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड के उत्तरी पंचायत से अंकित चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से ग्रामीण वासुदेव सहनी से सरकार के लगये गए नए कोविड गाइड लाइन पर बातचीत की। जिसमें ग्रामीण वासुदेव सैनी जो विकलांग है वह ई रिक्शा चालक हैं जो ई रिक्शा चला कर अपना गुजारा करते हैं उन्होंने बताया सरकार के नियम से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। लॉकडाउन से पूर्व पूरे दिन का ₹1000 प्रतिदिन कमाई करते थे परंतु अब इसका आधे भी नहीं हो पाता है।
