बरियारपुर:एसबीआई रामपुर कलान शाखा के एक अधिकारी सहित बरियारपुर के 12 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। एसबीआई रामपुर कलान शाखा के प्रबंधक ने बताया कि एक अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने की सूचना आने पर शाखा को सैनिटाइज करा दिया गया है। वहीं बरियारपुर पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच में बरियारपुर के 11 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसमें रघुनाथ 70 वर्षीय रघुनाथपुर की महिला एवं 56 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। इसके अतिरिक्त आशा टोला के 25 वर्ष का युवक, महदेवा की एक 45 वर्षीय महिला सहित अन्य शामिल थे।