धरहरा(संवाददाता):- कोरोनो महामारी से जहाँ पुरा आवाम त्राहिमाम है वही धरहरा प्रखंड का पहाडी़ इलाका मे भी कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। बुधवार को एक महिला ए एन एम एवं दो पुरुष जाँच रिपोट मे कोरोना पाँजेटिव पाए गए है। मंगलवार को भी दो कोरोना संक्रमित पाए गए थे। सोमवार को 8 पुरूष एवं 4 महिला कोरोना संक्रमित पाए गए थे।अब धरहरा प्रखंड में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या कुल 27 हो गई है अगर धरहरा प्रखंडवासी एतिहात नहीं बरते तो कोरोना पाज़िटिव की संख्या निरंतर बढ़ती चली जाएगी। बैंकों में भी एक कर्मचारी कोरोना पाज़िटिव पाए गए। धरहरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि धरहरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से ग्रामीणों की जांच की जाने पर बुधवार को एक ए एन एम एवं दो पुरूष कोरोना पाज़िटिव पाए गए। उन्होंने धरहरा प्रखंडवासियो को सरकार के गाईड लाईन के अनुसार कोविड-19 से बचाव हेतु घर पर रहने एवं जरूरी काम पड़ने पर मास्क लगा कर ही घर से निकलने तथा समय-समय पर हाथ को सेनिटाइज करने का सुझाव दिया। धरहरा प्रखंड में आए दिन लगातार कोरोना पाँज़िटिव की संख्या बढ़ने से पूरे प्रखंड में दहशत का माहौल व्याप्त है।वहीं बुधवार को यह आकडा़ 27 पर पहुँच चुका है। विदित हो कि जिला प्रशासन जहाँ कोरोना से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर हर संभव प्रयासरत है, किन्तु कोरोना का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।