- मुंगेर के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन में उपलब्ध है आधुनिक सुविधाओं से लैस मशीन और प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी - सीएचसी परिसर में साफ- सफाई के साथ बायो मेडिकल कचरे के संग्रहण का रखा जाता है विशेष ख्याल केयर इंडिया के तकनीकी सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मौजूद - केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि केयर इंडिया के तकनीकी सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में फैसिलिटी के साथ ही ग्राउंड लेवल पर काम किया जा रहा है। बताया कि सीएचसी के नए भवन में एएनएम ड्यूटी रूम, फैमिली प्लांनिग कॉउंसलिंग रूम, ट्राइज़ रूम यहां डिलीवरी के लिए आने वाली प्रसूति महिलाओं का पूरा हिस्ट्री डिटेल्स लेने के बाद डिलीवरी की स्थिति देखने के बाद डिलीवरी कराने या प्रतीक्षा करने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही एएनसी वार्ड, ब्लड स्टोरेज रूम के साथ ही डॉक्टरर्स डयूटी रूम भी उपलब्ध है । बताया कि सीएचसी के पहले तल्ले पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ऑपरेशन थियेटर मौजूद हैं । इसके साथ ही पहले तल्ले पर ही लोगों के कोरोना टीकाकरण के लिए तीन रूम वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम और निगरानी कमरा (ऑब्सेवशन रूम) बनाया गया है जहाँ आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 60 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं और गम्भीर बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। महिलाओं का पूरा मेडिकल हिस्ट्री जाना जाता - सीएचसी धरहरा में कार्यरत लेबर रूम इंचार्ज नीलम शर्मा ने बताया कि सीएचसी में डिलीवरी के लिए आने वाली प्रसूति महिलाओं को सबसे पहले उनका पूरा मेडिकल हिस्ट्री जानने के बाद कंडीशन को जानने के बाद तत्काल डिलीवरी के भेजने के साथ ही डिलीवरी में देरी होने की स्थिति में वेट करने की सलाह देती हूँ। बताया कि इस दौरान ही प्रसूति महिलाओं को परिवार नियोजन के महत्व के साथ ही इसके लिए स्पेसिफिक मेथड की भी जानकारी देती हूँ। बताया कि सीएचसी में कुल 12 एनएनएम नर्स कार्यरत हैं जो आठ घन्टे के रोस्टर में तीन शिफ्ट में काम करती है। उन्होंने बताया कि वो 2009 से ही लेबर रूम में काम कर रही हैं । पहले प्रसव के दौरान होने वाली कॉम्प्लिकेशन को समझने में परेशानी होती थी लेकिन अमानत ज्योति का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद लेबर रूम में एपीएच, पीपीएच केस को हैंडल करने में कोई परेशानी नहीं आती है। ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड कंडीशन होने पर ही पेशेंट को सदर अस्पताल मुंगेर रेफर करती हूँ। टीकाकरण के लिए कोल्ड चेन की सुविधा मौजूद है- सीएचसी धरहरा के ब्लॉक हेल्थ मैनजर राजेश कुमार ने बताया कि यहां नियमित टीकाकरण और कोरोना टीकाकरण के लिए कोल्ड चेन की सुविधा मौजूद है। इसके साथ ही यहां इलाज के दौरान जमा होने वाले बायो मेडिकल कचरे के भंडारण के लिए चार रंगों का चार डस्टबिन काला, लाल, पीला और नीला मौजूद है। बताया कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों को सदर अस्पताल मुंगेर रेफर करने के लिए यहां दो एम्बुलेंस हमेशा तैयार रहते हैं।