शनिवार को संग्रामपुर प्रखंड के दुर्गापुर जाला जाने के क्रम में 407 पिकअप में हाई वोल्टेज तार के सपने से उसमें आग लग गई आग देखते लग गई देख चालक अपने वाहन से कूदकर जान बचाने का प्रयास किया लेकिन चालक का पैर टूट गया वहीं उप चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जानकारी के अनुसार जाला गांव से 407 पिकअप पर पुआल लोड कर जा रहा था कि जा ला के आगे हाई वोल्टेज तार में सतना से पुआल धू-धू कर जलने लगा यादें करके गाड़ी से चालक कूद गया और गाड़ी कुछ दूर खेत में जाकर रुक गई चालक एवं उप चालक का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में की जा रही है वहीं इस संबंध में जाला निवासी दिवाकर सिंह ने कहा कि हर साल इस तरह की एक घटना ही होती रहती है उन्होंने कहा कि विद्युत तार सड़क से काफी सटा हुआ होने के कारण बड़ी-बड़ी गाड़ी इस तरह से दुर्घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती है अब देखने वाली बात यह है कि बिजली विभाग के पदाधिकारी के द्वारा क्या किया जाता है