बिहार राज्य के मुंगेर जिला से अंकित राज मोबाइल वाणी के माध्यम से खबर का हुआ असर बता रहे हैं कि हवेली खड़गपुर के अंचलाधिकारी ने करवाया विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था।दिनांक 21 जनवरी 2021 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया गया था।जिसका शीर्षक था 'भीषण ठंड के बावजूद नगर पंचायत द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं दैनिक मजदूरों में आक्रोश "।उस खबर में बताया गया था कि बढ़ती ठण्ड और कँपकपी को ले कर स्थानीय दुकानदार और ठेला चालकों और राहगीरों को अलाव की वस्था नहीं होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस खबर को मोबाइल वाणी पर चलायी गयी और असर यह हुआ कि हवेली खड़गपुर के विभिन्न चौक चौराहों पर अंचलाधिकारी हलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी जिस को ले कर स्थानीय दुकानदार और सब्जी बेचने वाले ठेला चालक और दैनिक मजदूरों को ठंड से रहात मिली।इस बात को ले कर यहाँ के स्थानीय दुकानदार ,ठेला चालकों एवं दैनिक मजदूरों में काफी हर्ष वा उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। इसके लिए दैनिक मजदूरों ने मोबाइल वाणी को धन्यवाद् दिया है।