धरहरा(संवाददाता):सरकार के निर्देश के आलोक में कोविड -19 से बचाव हेतु धरहरा डाकघर मे डाक कर्मी एवं उपभोक्ताओं का कोरोना जाँच हेतु शिविर आयोजित की गई।शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरहरा के फार्माशिस्ट संतोष कुमार,ए एन एम कुमकुम कुमारी,रीना कुमारी, जितेन्द्र कुमार,राजा कुमार ने एक सौ लोगो का पीपी कीट पहनकर कोरोना जाँच किया,जिसमे सभी लोग निगेटिव पाए गए।फार्माशिस्ट संतोष कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में सभी सार्वजनिक स्थानों को चिन्हित कर कोरोना जाँच हेतु शिविर लगाया जाएगा,ताकि कोविड -19 से आवाम की सुरक्षा की जा सके।