धरहरा(संवाददाता):एस बी आई शाखा धरहरा की ओर से बैक परिसर में कोविड -19 से बचाव हेतु कोरोन जाँच शिविर आयोजित की गई।कोरोना जाँच शिविर मे धरहरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डां महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पीपी कीट पहनकर दर्जनो बैंक कर्मी व उपभोक्ताओ का कोरोना जाँच प्रक्रिया अपनाई ग ई ।एस बी आई शाखा के प्रबंधक प्रभाकर आर्य,दीपक कुमार,रितेश कुमार सिंह सहित दर्जनो लोगो का शिविर के माध्यम से 'आन द स्पोट' कोरोना जाँच कर जाँच रिपोर्ट निगेटिव पाया गया।इस शिविर के होने से बैंक उपभोक्ताओं को कोरोना से बचाव हेतु जानकारी प्रदान किया गया ताकि स्वंय सुरक्षित रहकर लोगो को भी सुरक्षित रखने का संदेश जाँच शिविर मे दी गई।शिविर में ए एन एम कुमकुम कुमारी,रीना कुमारी,राजा कुमार,संतोष कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।