उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जागरूक किया गया किसान गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर द्वारा धराहरा प्रखंड के गोरिया गांव में कृषि वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत किसानों को जागरूक किया गया तथा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के तहत भी किसानों को जागरूक किया गया। वरीय वैज्ञानिक मुकेश कुमार द्वारा बताया गया कि स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत कई कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं ।कुछ कार्यक्रम केंद्र पर तथा कुछ किसानों के साथ किसान के गांव में भी जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ।घर के आस-पास बर्तन वासन, खुद की सफाई, पशुओं की सफाई करना आवश्यक है। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर डॉ विनोद कुमार ने किसानों को बताया कि कोई भी समान लेने के पहले मैन्युफैक्चर डेट और एक्सपायरी डेट देखना चाहिए।किसी वस्तु पर एक्सपायरी कहां लिखा रहता है, के बारे में जानकारी दी गई। एक्सपायरी डेट के बाद उसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए या नहीं।कितना नुकसान हो सकता है कि जानकारी दी गई।