धरहरा (संवाददाता):कोविड-19 के प्रकोप से जनमानस की सुरक्षा हेतु सरकार ने एक बार फिर गाईड लाइन जारी की है।सरकार के निर्देश के आलोक में बिहार के सभी जिलो के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया था कि वे अपने-अपने जिलो के सभी थाना को यह आदेश जारी करे कि सभी थाना अध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र में दो पहिये एवं चार पहिया वाहन मे सघन मास्क चैकिंग अभियान चलाते हुए लोगो को मास्क अनिवार्य रूप से पहन कर ही वाहन चलाने के लिए जागरूक करें।इसी निर्देश के आलोक में धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में धरहरा थाना के सभी एसआई व एएसआई ने धरहरा बाजार,दशरथपुर चौक,फुलका गुमटी आदि जगहो पर दो पहिए व चार पहिया वाहन को रोककर वाहन सवारो को मास्क अनिवार्य रूप से पहन कर ही घर से निकलने के लिए जागरूक करते हुए नजर आ रहे है।