हिंदी दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी आयोजित हिंदी दिवस के अवसर पर प्रमंडलीय सभागार एवं समाहरणालय सभागार में अलग-अलग हिंदी दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रमंडलीय सभागार में आयुक्त के सचिव जैनेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने हिंदी की वर्तमान दिशा एवं दशा पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक फैयाजुल रहमान,उप मुख्य निर्वाची पदाधिकारी रविंद्र कुमार प्रमंडलीय जनसंपर्क एवं उप निदेशक दिनेश कुमार ,सहायक निदेशक योजना अशोक तिवारी तथा कर्मियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। समाहरणालय सभागार में भी हिंदी दिवस कार्यक्रम उपविकास आयुक्त संजय कुमार की अध्यक्षता में मनाया गया । समाहरणालय के सभी सहायक एवं कर्मियों ने कार्यक्रमों में भागीदारी की। प्रभारी सामान्य शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार, सचिन कुमार,आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्रोफेसर विद्यानंद,वरीय उपसमाहर्ता बैजन्ती,राजस्व सहायक शहाबुद्दीन, विधि शाखा के रामानंद कुमार ने भी अपने विचार रखे। सबने हिंदी की महत्ता को बताया ।साथ ही इसका अधिकाधिक प्रयोग में लाने हेतु बात कही।दोनों स्थानों पर कौशल किशोर पाठक ने कार्यक्रम को संचालित किया।