सच का दम के तहत हमारी बात हुई एक ऐसी शख्सियत से जो अपने जिले से है और यहां के अलावा महानगरों जैसे दिल्ली, मुम्बई जैसे महानगरों में भी अपने सामाजिक कार्यों से एक अलग पहचान बनाते हुए दीन दुःखियों और जरूरत मंदों के लिए आशा की किरण बनी हुई है। अफसाना परवीन जो "पहचान फाउंडेशन" की फाउंडर हैं अपने स्ट्रीट स्कूल के माध्यम से उन बच्चों को उनकी पहचान दे रही है जो गुमनामी, अनपढ़, और अशिक्षा के अंधेरों में कही खो जाते। मोबाइल वाणी के साथ उनकी खास बातचीत को जरूर सुनें।