धरहरा (संवाददाता ):उपविकास आयुक्त संजय कुमार ने नक्सल प्रभावित बंगलबा खोप्पावर मे मनरेगा योजना के तहत वृक्ष लगाकर हरियाली योजना का शुभारंभ किया । नक्सल प्रभावित बंगलबा पंचायत के खोप्पावर के मुख्य सड़क से फुटबाँल मैदान के चारो तरफ काला शीशम, महुगनी ,कटहल ,शीशम ,शरीफा का वृक्ष लगाकर पौधारोपन कार्य का शुभारंभ करते हुए डीडीसी ने कहा कि सरकार जल जीवन हरियाली के तहत मजदुरो को रोजगार प्रदान करने के साथ ही हरियाली योजना को बढावा देने के लिए क्षेत्रो मे वर्षात के मौसम मे वृक्षो को ज्यादा से ज्यादा लगाने का कार्य कर रही है।उन्होने लोगो से प्रर्यावरण को शुद्ध रखने के लिऐ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना से लाभ लेकर क्षेत्र मे वृक्षारोपण कर आत्मनिर्भर बनने की बात कही । मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज प्रसाद ,सहित मनरेगा के कर्मी मौजुद थे ।