जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक मे प्रखंड विकास पदाधिकारी डाँ प्रभात रंजन एवं थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने धरहरा बाजार मे मास्क नही पहनने बाले लोगो से जुर्माना वसूला । पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि सार्वजनिक स्थानों एवं घर से बाहर निकलने पर मास्क प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें किसी प्रकार की कोताही वर्दास्त नही की जाऐगी । गुरूवार को धरहरा मे घंटो सड़क पर खङे होकर मास्क नही पहनने बाले प्रत्येक लोगो से 50 रुपये की जुर्माना बसूला साथ ही लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकलने की अपील किया।प्रखंड मुख्यालय से लेकर धरहरा बाजार,डाकबंगला ,दुकान सहित विभिन्न क्षेत्रो मे सघन अभियान के तहत मास्क नही लगाने के विरुद्ध आने-जाने बाले वाहनो की भी रोक कर बिना मास्क के सवार लोगो से जुर्माना वसूल किया गया ।