धरहरा (संवाददाता ):धरहरा बीडीओ डाँ प्रभात रंजन एवं थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से कोरोना वायरस से आवाम को सुरक्षित करने को लेकर रोको - टोको अभियान चलाया।संयुक्त रूप से दोनो पदाधिकारीयो ने कोरोना वायरस से लोगो को सुरक्षित करने के लिऐ रोको टोको अभियान के तहत धरहरा बाजार से डाक बंगला तक लोगो को मास्क पहनने के लिऐ जागरूक किया।पदाधिकारीयो ने महिला,पुरुष एवं आने-जाने बाले वाहनो को रोक कर मास्क पहन कर ही घर से निकलने को कहा जिससे कोरोना जैसे महामारी से घर ,समाज को कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके।बीडीओ डाँ प्रभात रंजन व थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह के रोको-टोको अभियान से लोगो मे जागरुकता आई ओर जो लोग मास्क नही पहने थे वे रूमाल पहनकर पदाधिकारीयो की बातो का समर्थन किया ।मौके पर सैफ जवान भी मुस्तैदी के साथ लोगो को मास्क पहनने के लिऐ सरकार का आदेशो का पालन कर समाज को कोविड 19 के खतरनाक वायरस से लोगो को सुरक्षित रहने के लिऐ पदाधिकारीयो के निर्देशो का पालन आने -जाने बाले राहगीरो को कराने मे तत्पर दिखे ।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।