धरहरा (संवाददाता):धरहरा प्रखंड के दशरथपुर ईटवा मे लगने वाला हटिया मे सामाजिक दूरी का पालन नही होने तथा लोगों के द्वारा मास्क का प्रयोग न करने से ग्रामीणो मे दहशत का माहौल है।सनद रहे कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने सामाजिक दुरी बनाकर हर जरुरी कार्यो को निष्पादन करने का फरमान जारी किया था ताकि लोगो को कोरोना वायरस की महामारी से बचाया जा सके।लेकिन आज मंगलबार को दशरथपुर ईटवा मे हटिया लगने के बाद हटिया मे सामाजिक दुरी का कोई पालन नही होने से ग्रामीणो मे दहशत का माहौल व्याप्त है।आपको बता दें कि दशरथपुर मे हटिया मंगलवार और शनिवार को लगता है।सप्ताह मे दो दिन हटिया लगने से जमालपुर ,अभयपुर ,कजरा से व्यापारी आते है और व्यवसाय करते है।आज मंगलवार को दशरथपुर सहित पाँच पंचायतो के ग्रामीणो की अत्यधिक भीड़ से हटिया मे मेला जैसा दृष्य दिखाई देने लगा जिससे लोगो मे कोरोना वायरस की महामारी की आशंका से भय ब्याप्त है ।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।
