धरहरा (संवाददाता):लाँकडाउन के सफल संचालन को लेकर प्रखंड के पदाधिकारीयो के साथ समीक्षात्मक बैठक धरहरा बीडीओ डाँ प्रभात रंजन की अध्यक्षता मे आयोजित की गई।समीक्षा के क्रम मे बीडीओ ने पदाधिकारीयो को सरकार के निर्देश के आलोक मे कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए अपने -अपने दायित्वो का निवर्हन करने का निर्देश दिया।उन्होने कहा कि स्वास्थ्य ,आईसीडीएस सहित सभी प्रखंड के कर्मीयो व प्रशासनिक विभाग के कर्मीयो ने जो तन -मन के साथ दुसरे राज्यो से आए प्रवासी मजदुरो व अन्य जिले से आने-बाले लोगो का माँनिटिरिंग किया है जिससे धरहरा प्रखंड मे कोरोना महामारी पर विराम लग पाया।बीडीओ ने क्वारेंटीन सेन्टर मे रह रहे प्रवासी लोगो के सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का भी समीक्षा किया ।समीक्षा बैठक मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डां महेन्द्र कुमार,सीडीपीओ गुंजन मौली,सीओ अब्बुल हुसेन, थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजुद थे ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।