धरहरा (संवाददाता):धरहरा प्रखंड के ईटवा गाँव में लगने वाला हटिया लाकडाउन के कारण लगना बंद हो गया है,जिससे हटिया के द्वारा अपने और अपने परिवार की जीविका चलाने वाले कईयों व्यवसायी की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो गई है।आपको बता दे कि सप्ताह के दो दिन मंगलवार और शनिवार को दशरथपुर ईटवा मे लगने वाला हटिया मे कजरा से धनौरी गाँव तक के ब्यवसायी ट्रेन मार्ग से दाल-चावल से लेकर मसाले को बेचने के लिए आते थे,लेकिन इस कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई इस विषम परिस्थिति में बेचारे ब्यवसायी जो कल तक खाद्य सामग्री हटिया मे बेचकर दूसरो की जीविका को चलाते थे आज वहीं ब्यवसायी दूसरो पर निर्भर हो गये है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।