धरहरा(संवाददाता):प्रखंड मुख्यालय धरहरा मे राशन कार्ड से वंचित लोगो ने अपने हक व अधिकार को लेकर किया प्रदर्शन।धरहरा दक्षिण पंचायत के अनुसूचित जाति ,अल्पसंख्यक समाज की महिलाओ ने राशन कार्ड की माँग को लेकर प्रदर्शन के क्रम मे कहा कि कोरोना वायरस ने जहाँ हर वर्ग व समुदाय के लोगो के बीच आर्थिक समस्या उत्पन्न कर दी है और सरकार लोगो को मदद करने के लिए अपना तिजौरी खोल कर जरुरत मंद लोगो को मदद कर रही है परंतु हमलोगो को राशन कार्ड नही रहने के कारण सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना से वंचित रहना पड़ रहा है । अल्पसंख्यक समुदाय की महिला रूबाना खातुन ,जरीन खातुन ,मुस्कान खातुन, सुनीता देवी, प्रियंका देवी, मीणा देवी ,उमा देवी सहित अन्य महिलाओ ने कहा कि कोरोना जैसी खतरनाक महामारी मे जहाँ सभी काम कार्य बंद है और हमलोगो को लाँकडाउन के तहत घरो मे रहना पड़ रहा है।मजबुरन राशन कार्ड के लिए हमलोगो को अपने अधिकारो के लिए घर से निकलकर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करना पडा़।महिलाओ ने कहा कि संबंधित एक नम्बर वार्ड की जीविका दीदी को राशन कार्ड बनाने हेतु माँगे गए संबंधित कागजात दिये है परंतु राशन कार्ड नही बना।वहीं महिलाऐ अबिलम्ब कार्ड बनाने की माँग कर रहे थी।प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संदीप कुमार ने लोगो को आश्वस्त किया कि अबिलम्ब राशन कार्ड से वंचित लोगो को राशन कार्ड बनाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ दिलाया जाएगा ।
