धरहरा(संवाददाता):‌संग्रामपुर थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने कहा कि शनै शनै संपूर्ण विश्व में कोरोना वायरस लोगों के बीच अपना जड़ जमाते जा रहा है।इस वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु करीब डेढ़ माह से भी अधिक समय से लॉक डाउन घोषित है।लॉकडाउन से जहां देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है वहीं लोगों के जीवन मे भी काफी संकट उत्पन्न हुई है।वर्तमान में चेहरे पर थकान आंखों में बेबसी पीठ पर बैग लिए जीवन की आस में भटक रही है जिंदगी।सबसे अधिक समस्या दूसरे राज्यों में रहकर मजदूरी कर रहे व्यक्ति एवं छोटे-छोटे कारोबारियों के बीच उत्पन्न हुई है। जो एक तरफ कोरोना के संक्रमण से बचने हेतु अपने आप को घर में बंद किए हुए हैं वहीं दूसरी तरफ काम बंद होने से भुखमरी की स्थिति में पहुंच रहे।दूसरे प्रदेशों में कोई मदद करने वाले व्यक्ति नहीं होने के कारण लोग वहां से पलायन कर अपने-अपने घर आने को विवश है।अपना जीवन बचाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।ये मजदूर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु अपने चेहरे को ढक के सैकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं। उनके चेहरे पर ना ही खुशी दिखती है और ना ही गम सिर्फ आंखों में अपने जीवन की बेबसी झलकती है।इनके इस अवस्था से निजात दिलाने हेतु शासन एवं प्रशासन पूरी तरह से सेवक की भूमिका में खड़ी है।आवश्यकता है ऐसे समय में हम सब एक दूसरे को सहयोग करें और जो जहां है उन्हें यथासंभव मदद करें। दूसरे प्रदेशों से आ रहे अपनों को कोरेनटाइन सेंटर में रखने में सहयोग करें क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुविधाओं की कमी हो सकती है। इस कमी का हिसाब हम बाद में भी कर सकते हैं।इस समय हम सबको धैर्य एवं बुद्धिमता के साथ इस परिस्थिति का सामना करना होगा, तथा सामाजिक दूरी बना कर रखना होगा। यही समय की मांग है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।