नव्य मानवतावाद दर्शन से युवाओं का मार्ग हो रहा प्रशस्त : प्रमोद। अमर्ट जमालपुर ने 200 गरीबों बीच खाधान्न व मास्क बाँटे,किया जागरूक। गंगा रजक की रिपोर्ट। जमालपुर । विश्व विख्यात आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ईकाई जमालपुर अमर्ट (यूएनओ से रजिस्टर्ड संस्था) के तत्वावधान में सोमवार को जमालपुर वाशियों के बीच राहत कार्य व जागरूकता अभियान चलाया गया। और संक्रमण बचाव को लेकर समाजिक दूरी बनाऐ रखने का पाठ आचार्यो ने लोगों को पढाई। नेतृत्व आनंद मार्ग प्रचारक संध वलीपुर जमालपुर के प्रांगण में आचार्य हर्षमयानंद अवधूत कर रहे थे। आचार्य हर्षमयानंद ने कहा वैश्विक कोरोना काल लॉक डाउन में 200 असहाय गरीबों के बीच सूखा खाधान्न एवं मास्क का वितरण कार्य किया गया। जिसमें लोजपा नेता प्रमोद पासवान सहित कई मार्गीयों का योगदान सराहनीय रहा। मुख्य अतिथि के रुप में दिल्ली सेक्टर से आए आचार्य कल्याणमित्रानंद अवधूत एवं वरीय आचार्य राजेशानंद अवधूत मौजूद थे। मौके पर आचार्य कल्याणमित्रानंद ने कहा कि विश्व विख्यात आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के संस्थापक पीआर सरकार उर्फ श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने पीड़ित मानवता की सेवा को लेकर सन 1970 में अमर्ट की स्थापना किया गया था। जो प्राकृतिक आपदा सुनामी भूकंप बाढ़ सुखाड़ महामारी से त्राहिमाम पीड़ितों के बीच राहत का कार्य की जाती हैं। सामाजिक कार्यकर्ता सह लोजपा नेता प्रमोद पासवान ने कहा कि अमर्ट के प्रणेता प्रख्यात दार्शनिक व महान समाज सुधारक पी.आर सरकार उर्फ श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने पीड़ित मानवता को सेवा ही धर्म हैं माना तथा आत्म मोक्षार्तम जगत हिताय च का मूल मंत्र देकर साकार किया। और आधुनिक वैज्ञानिक आधारित नव्य मानवतावाद का दर्शन देकर युवाओं को एक नई मार्ग प्रशस्त की हैं। जो तमाम वर्ग संप्रदायों के युवाओं के लिए प्रेरणाप्रद सिद्ध हो रहा हैं। मौके पर विष्णु देव जी भुक्ति प्रधान मुंगेर, मधुसूदन जी चंद्रदेव जी रंजीत जी, शिव जी आनंद जी,सौरभ जी गंगा जी सहित अन्य ने सराहनीय भूमिका निभाई।