धरहरा प्रखंड के युवा नेतृत्व मिथिलेश कुमार के द्वारा पार्ट वन पार्ट 2 करो ना महामारी पर लगातार 39 दिन तक धरहरा रेलवे स्टेशन परिसर में खिचड़ी चावल दाल सब्जी की व्यवस्था किया गया और आने वाले राहगीरों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई और दवा की व्यवस्था भी की गई इस कार्यक्रम में धरहरा थाना अध्यक ्की भूमिका भी सम्मिलित है धरहरा प्रखंड की जनता के सहयोग से लगातार 39 दिन तक सेवा प्रदान की गई 40 वा दिन 300लोगो को पूरी सब्जी बुंदिया रतुआ खिलाया गया जब कि 55 लोगो पार्सल भोजन दिया गया पार्ट 2 की अंतिम तिथि को भोजन की व्यवस्था समाप्त की कर दी गई इस कार्यक्रम को लगातार 40 दिन तक सेवा प्रदान करने वाले मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में भोजपुरी एक्टर राज Max राहुल कुमार वीरू सरवन मुन्ना चिंटू उप मुखिया प्रतिनिधि रणविजय सिंह एवं चिंकू के सहयोग से इस कार्यक्रम को किया जा रहा था जो धरहरा प्रखंड में मानवता का विशाल कायम करते हुए एक इतिहास रचा गया धन्यवाद