अमरनाथ गुप्ता (जमालपुर संवादाता) जमालपुर शहर में गुरुवार की रात्रि फिर तीन और करो ना पॉजिटिव मरीज के पाए जाने से जमालपुर शहर में हड़कंप मच गया है यह सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज जमालपुर के सदर बाजार के हैं बिहार राज्य के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने चौथे अपडेट में बताया है कि जमालपुर शहर से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसका का उम्र 14 साल 16 साल और 40 साल है यह सभी पुरुष है इसके साथ ही बिहार में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब तक 425 हो गया है
