कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की अफवाह फैला कर भूसा खरीदने वाले व्यापारी के साथ मारपीट किये जाने का समाचार प्रकाश में आया है। बुद्धिजीवियों के पहल पर मोबलीचिंग की घटना से बचा टेटिया वंवर टेटिया बंबर। थाना क्षेत्र के किलकारी गांव के समीप रात्रि में 7:00 बजे व्यापारी भूसा खरीदकर अपना गाड़ी पर लोड कर गांव की तरफ से गुजर रहा था।, तभी कुछ लोगों ने हमला कर दिया । व्यपारी को कोरोना वायरस संक्रमित होने की किसी ने आफवाह फैला दी उसके बाद लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। पिङित चालक मनोज कुमार बरियारपुर निवासी ने जानकारी देते हुये बताया कि व्यापारी के साथ मारपीट करना चालू कर दिया। व्यापारी अपना पूरा परिचय और आधार कार्ड दिखाने के बाद उसको ग्रामीण ने नहीं सुनी। कई घंटे तक दोनों भूसा चालक एवं व्यापारियों को ग्रामीण बंधक भी बना लिया। ग्रामीण ने उसे मारपीट कर गांव में नहीं घुसने की चेतावनी दी एवं बुद्धिजीवियों के समझाने बुझाने पर दोनों को छोङा गया। उधर टेटिया बंबर थानाध्यक्ष नीरज कुमार पांडे ने बताया कि व्यापारी के द्वारा आवेदन दिया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी।