बिहार राज्य का जमालपुर क्षेत्र इतिहास के आईने में महामारी जैसे इतिहास को भी अपने आंचल में समेटे हैं और यह साक्ष्य भी है कि यहां प्रख्यात काली भक्त बामाखेपा ने दक्षिणेश्वर काली की स्थापना कर संक्रमण जैसे महामारी से मुक्ति दिलाया था। इसका जिक्र आज भी तारापीठ भैरव में मिलता हैं। ब्रिटिश हुकूमत जब भारत के कोलकाता में अपना पांव पसारा तो उसके बाद जमालपुर को अपना केंद्र बनाया और यहां अपनी संस्कृति भी स्थापित की।
