:- दिल में दर्द है आंखों में आंसू नहीं। :- हाल जमालपुर में बढ़ रहे संक्रमण का :- 71 पॉजिटिव होने से मचा कोहराम। गंगा रजक की रिपोर्ट। मुंगेर । लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज से जमालपुर ह्रदय स्थल में कोहराम मच गया है एवं या बीमारी इस कदर जकड़ रहा है कि धीरे-धीरे धीरे धीरे और धीरे-धीरे अपना पांव पसार रहा है एक के बाद एक घर को अपने आगोश में ले रहा है तथा चारों ओर मातमी सन्नाटा बढ़ते जा रहा है घरों में किलकारियां खत्म हो रही है और मायूसी छा रही है स्थिति यह होती जा रही है कि अब किसके घर की बाड़ी होगी। लोग इसका इंतजार कर रहे हैं हर आंखों में हर गली में हर घर में हर दिल में संस्था ही संशय है लोगों का दिल रो रहा है लेकिन आंखों में आंसू नहीं है यह स्थिति हो गई है कि ईश्वर का दिल भी पत्थरा गया है। इस बीच भी पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग अलावे नप के सफाईकर्मी, रेलवे, आपूर्ति विभाग, बैंकर्स, डाक, विद्युत, शिक्षक, आंगनबाड़ी, विकास मित्र, आशा कार्यकर्ता, मुस्तैद और खड़ी है। मोबाइल वाणी की ओर से ड्यूटी पर लगे ऐसे तमाम कर्मियों को अभिनंदन एवं मोबाइल वाणी की अपील कि लोग घरों में रहें सुरक्षित रहें।
