मोबाइल वाणी के खबर का हुआ असर।धरहरा से (संवाददाता) राहुल रंजन मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि धरहरा प्रखंड के ईटवा पंचायत के सुमेरिचक निवासी राजेश कुमार बीते दिनों मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित कराया था , जिम में उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली गैस-सिलेण्डर की राशि नहीं मिली थी ,परन्तु जब उन्होंने ये खबर मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया तो उनको ,उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली गैस-सिलेण्डर की राशि मिल गयी। राजेश कुमार मोबाइल वाणी का धन्यवाद् करते है, की उनकी खबर का असर हुआ और उन्हें उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली गैस-सिलेण्डर की राशि मिल गय।