धरहरा (संवाददाता):धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित गाँव बंगलवा मे प्रसाशन के बार-बार समझाने के बाबजूद लोग नही हो रहे जागरूक।लोग ये समझने को तैयार नहीं हैं कि किसी एक की गलती का खामियाजा कई लोग को भुगतना पड़ सकता है।जबकि धरहरा प्रखंड विकास पदाधिकारी डां प्रभात रंजन,धरहरा अंचलाधिकारी अबुल हुसेन,धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह व लङैयाटाङ थाना अध्यक्ष मजहर मकबूल लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगो के बीच राहत सामग्री वितरित कर लोगों को लाकडाउन का शतप्रतिशत पालन करने की गुजारिश कर रहे हैं,फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं।पदाधिकारी लोगों को सोशल डिस्टेन्शिग बनाये रखने के लिए भी स्वयं प्रखंड क्षेत्र के दुकानदारों को बैंक कर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे जाकर समझा रहे है,किन्तु कैनरा बैंक बंगलवा मे ऐसा कुछ भी नियम देखने को नही मिल रहा है।यहाँ के लोगो के साथ-साथ यहाँ के बैंक कर्मियों की भी लापरवाही यहाँ देखने को मिल रही है।