बिहार राज्य के मुंगेर ज़िला के जमालपुर प्रखंड से प्रिंस कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 में डीलर द्वारा लाभार्थियों को राशन से वंचित किए जाने की खबर को पिछले दिनों मोबाइल वाणी में प्रमुखता से प्रसारित किया गया था।जिसका असर आज देखने को मिला कि वार्ड के पूर्व वार्ड पार्षद सनम कुमार उर्फ बबलु पासवान की पहल पर लाभार्थियों को डीलर द्वारा उचित माप तोल कर राशन वितरित किया गया।वहीं मौके पर बबलु पासवान ने कहा कि इन लोगों की समस्याएं लगातार मेरे पास आ रही थी।जिससे मैं भी चिंतित था कि इस वक्त कोरोनावायरस की महामारी में देश जूझ रहा है।गरीब भुखमरी के कगार पर आ गए हैं और इस वक्त में डीलर द्वारा अनैतिकता का पालन करना और सरकार को धूर्त बताना महंगा पड़ सकता है और महंगा पड़ा भी । उन्होंने कहा कि आज मंगलवार को सभी लाभार्थियों को खुद मैंने डीलर के यहां ले जाकर सारी सामग्रियां दिलवाई।उन्होंने मोबाइल वाणी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया क्योंकि मोबाइल वाली द्वारा उक्त खबर के प्रकाशित किए जाने के बाद से ही डीलर घर-घर जाकर के लाभार्थियों को अनाज ले लेने की गुहार एवं फरियाद कर रहे थे।उन्होंने मोबाइल वाणी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया क्योंकि मोबाइल वाली द्वारा उक्त खबर के प्रकाशित किए जाने के बाद से ही डीलर घर-घर जाकर के लाभार्थियों को अनाज ले लेने की गुहार एवं फरियाद कर रहे थे।
