बिहार राज्य के जिला मुंगेर से अबोध ठाकुर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आज 15 जून को नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत के रामदिरी गांव के दुर्गा स्थान के पास बसे हुए ग्रामीणों ने पानी की बढ़ती किल्लत तथा चापाकल ख़राब पड़े रहने की समस्या से परेशान होकर एनएच को जाम कर दिया था।कई बार ग्रामीणों ने मुखिया विभादेवी को इसका उपाय करने के लिए कहा लेकिन उनके द्वारा भी कोई उपाय नहीं किया गया। इसलिए इस भीषण गर्मी से व्याकुल ग्रामीणों को जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए सड़क जाम करना पड़ा और यह जाम चार घंटे तक चला।वही उस जाम के दौरान इस खबर को मुंगेर की आवाज मोबाइल वाणी चैनल पर चलाकर कर सभी वरीय पदाधिकारी को मैसेज भेजा गया।और इस खबर को सुनते ही सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी वीणा मिश्रा हरकत में आई और वह तुरंत पीएचडी विभाग के पदाधिकारी को फोन कर वहां पहुंचने के लिए कहीं और स्वयं भी जाम स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया।वही उन्होंने कहा की जब तक वहां स्थाई निदान नहीं हो जाता है तब तक पीएचईडी विभाग से टैंकर द्वारा पानी की दिक्कत को दूर किया जाएगा ।उसी समय पानी का टैंकर भी मंगवा कर रामदिरी गांव पहुँचाया गया,जिससे वहां के ग्रामीण काफी खुश दिखे।